[ad_1]
मौके पर मोजूद भीड़ से बातचीत करते अधिकारी और पार्षद
भीलवाड़ा शहर के तिलक नगर क्षेत्र में जल आपूर्ति समय पर नहीं होने से नाराज स्थानीय वार्डवासियों ने शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल रोड पर मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यही नहीं लोग अपने घरों से खाली बर्तन लेकर भी सड़क पर पहुंच गए और
.
सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करते वार्डवासी
सूचना मिलने के बाद जलदाय विभाग और भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को समझाइश कर शांत करवाया गया। जलदाय विभाग ने आश्वासन दिया कि 5 दिन के भीतर पानी की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 5 दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो स्थानीय लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
रोड पर बर्तन रखकर विरोध करते लोग
स्थानीय पार्षद जीपी खटीक ने बताया कि तिलक नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 52 और 54 वार्ड के करीब 1 हजार परिवार के लोग काफी समय से पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं । पिछले कुछ समय से लोगों को पानी की समस्या हो रही है जिसके चलते नाराज लोगों ने सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया है । इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उन्होंने आश्वासन दिया कि 5 दिन के भीतर पानी की समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा अगर समस्या दूर नहीं होती है तो स्थानीय लोगों द्वारा उपग्रह आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल महिलाएं
वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग के एईन धनराज मीणा ने बताया कि तिलक नगर क्षेत्र में तकनीकी कारणों के कारण सप्लाई डिस्टर्ब हुई है ।इस कारण पानी की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाई है जहां-जहां समस्या है वहां पानी के सप्लाई दोबारा की जाएगी । इसके अलावा इंटरलॉकिंग के कारण कुछ दिन से पाइप लाइन में तकनीकी खराबी चल रही थी जिसके वजह से पानी पूरा नहीं आ पा रहा है ।ऐसे में लोगों को आश्वासन दिया गया है कि 5 दिन में पानी की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा ।
[ad_2]
Source link