[ad_1]
क्वींस इंटर कॉलेज से बीएड की परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर विभिन्न केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा दिखा। परीक्षा के दौरान कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर भी तैयारी पूरी कर ली गई थी। अभ्यर्थियों के लिए हर रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं।
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। काशी विद्यापीठ के अंतर्गत वाराणसी के अतिरिक्त अन्य चार जिले चंदौली, संत रविदास नगर (भदोही), मिर्जापुर और सोनभद्र आवंटित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 रविवार को पांच जिलों के 71 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। इसमें वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के 35755 अभ्यर्थी शामिल हुए। अकेले बनारस में 52 केंद्रों पर 26852 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
काशी विद्यापीठ में 18 तक होगी छूटी मिड टर्म परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में सत्र 2023-24 के दर्शनशास्त्र विषय के स्नातक छात्र-छात्राओं को छूटी हुई मिड टर्म परीक्षा देने का एक और मौका मिला है। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसे छात्र जिनकी दर्शनशास्त्र (मेजर/माइनर) की मिड टर्म परीक्षा छूट गई है, वह 18 जून तक विभाग में उपस्थित होकर परीक्षा दे सकते हैं। इसकी शुरुआत आठ जून से हो गई है।
[ad_2]
Source link