[ad_1]
बाइक चोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के जमुनापार थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी के 22 दुपहिया वाहनों सहित किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। शनिवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। आरोपी बेहद शातिर था। वह मथुरा से बाइक/स्कूटी चुराने के बाद अलीगढ़ और बुलंदशहर में लोगों को कर्ज होने की बात कहते हुए सस्ते दामों में बेच देता था। अलीगढ़ के खैर में उसकी एक बहन रहती है। वह अपराध करने के बाद उसे घर जाकर छिप जाता था।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शातिर चोर बोबी उर्फ रोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला हंसी, राया को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को जमुनापार थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे और स्वाट प्रभारी अभय कुमार शर्मा की टीम ने सौर गुद्दर मोड़ से गिरफ्तार किया। वह अलीगढ़ से चुराई कुछ बाइकों का सौदा करने के लिए यहां आया हुआ था। उसके पास से 22 दुपहिया वाहन (21 मोटर साइकिल व एक स्कूटी) बरामद हुई हैं।
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2019 में इससे पूर्व एक साथ चोरी की 24 बाइक बरामद करते हुए गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी। तब से अब पांच साल बाद इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तारी, बरामदगी व खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। यह 20 मुकदमों में नामजद है। बरामद बाइकों को भी मुकदमों से लिंक करने का काम किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link