[ad_1]
बस्ताकोला क्षेत्र के विक्ट्री कोलियरी से कॉलोनी तक नया तार बिछाया गया है। लेकिन कॉलोनी के लोग लो वोल्टेज से परेशान हैं। ऐसे में स्थानीय लोग कमजोर व घटिया किस्म का तार लगाने एवं इस कार्य में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे हैं। लो वोल्टेज रहने के
.
कहा कि दोनों की मिलीभगत से पुराने तार को बदलकर नया तार लगाया गया है। लेकिन घटिया व पतला तार लगाकर लूट-खसोट किया गया है। दरअसल बिजली की आपूर्ति विक्ट्री चानक से कॉलोनी तक की जाती है। बस्ताकोला में ओबी डंपिग के कारण पुराने खंभे हटाकर नए खंभे लगाए गए हैं। टेंडर के माध्यम से ठेकेदार ने नया तार लगाया है। लेकिन लो वोल्टेज के कारण पंखे भी ठीक से नहीं चल रहे हैं। वल्ब भी ढिबरी की तरह जलती है। तार बदलने में अनियमितता बरतने से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश है। इधर, विक्ट्री के रहने वाले राजू साल, पप्पू पासवान, मुन्ना चौहान, मुन्ना चौहान आदि ने कहा कि जब पुराने तार से बिजली आपूर्ति होती थी तो वोल्टेज ठीक रहती थी। लेकिन नए तार के लगते ही लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई। तार कमजोर लगा दिया गया है आैर इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि लगाए गए नए तार की जांच होनी चाहिए। कमजोर तार को बदलकर मजबूत तार लगाया जाए। इस संबंध में बस्ताकोला कोलियरी के प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जल्द ही एक और लाइन बिछाकर बिजली आपूर्ति की जाएगी। ताकि लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
बिजली समस्या झेल रहे लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से परेशान भागा फीडर के उपभोक्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को जेलगोड़ा मानस मंदिर के प्रांगण में की गई। बैठक पानी-बिजली उपभोक्ता मंच के बैनर तले हुई। अध्यक्षता किशोर कुमार ने की। मंच के लोगों ने कहा कि लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। यदि इसमें विभाग की ओर से सुधार नहीं किया गया तो मंच के बैनर तले भागा फीडर से त्रस्त लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। इससे पूर्व मंच के लोग धनबाद महाप्रबंधक से मिलकर वर्षों पुराने केबल सहित अन्य उपकरण के नवीनीकरण की मांग की करेंगे।
वहीं बिजली विभाग की ओर से डिगवाडीह विद्युत सब-स्टेशन से भागा फीडर के उपभोक्ताओं को प्रत्येक दिन मात्र 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं जामाडोबा जलसंयंत्र से महीने में मात्र 15 दिन भी मुश्किल से पानी मिल पाता है। जबकि बिल उपभोक्ताओं से पूरा वसूला जाता है। मौके पर इम्तियाज अंसारी, अभिमन्यु राम, विजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, सूरज कुमार, शुभाशीष रॉय, रामनारायण आदि मौजूद थे।
बस्ताकोला क्षेत्र के विक्ट्री कोलियरी से कॉलोनी तक बिछाए गए नए तार में अनियमितता बरतने का आरोप, लोगों ने की जांच की मांग
[ad_2]
Source link