[ad_1]
नई दिल्ली: कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड का माहौल भी गरमा गया है. एक्ट्रेस के विरोधी जहां सीआईएसएफ कांस्टेबल की हरकत को सही ठहरा रहे हैं, तो शबाना आजमी जैसे धुर-विरोधी भी न्यायसंगत बात कर रहे हैं. कंगना के पक्ष-विपक्ष में उलझे बिना, उस एफआईआर पर गौर करते हैं, जिसमें घटना का ब्यौरेवार ढंग से जिक्र किया गया है.
‘न्यूज 18’ को कंगना के ‘थप्पड़ कांड’ की FIR की कॉपी हाथ लगी है, जिसमें दावा किया गया है कि सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने नई-नई सांसद बनी कंगना रनौत को मोहाली एयरपोर्ट पर रोका था और तमाचा जड़ दिया था. कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एस्कॉर्ट करने वाले सीआईएसएफ इंस्पैक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है.
इंस्पैक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में पंजाब पुलिस को बताया है कि कुलविंदर कौर चैकिंग बूथ से निकलकर आईं और कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. शिकायत में यह भी बताया गया है कि एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने कंगना रनौत को बचाने के लिए कुलविंदर कौर को धक्का दिया था. एफआईआर में लिखा है कि कंगना रनौत को चार लोग एस्कॉर्ट कर रहे थे, जिसमें सीआईएसएफ के इंस्पैक्टर, 2 महिला पुलिसकर्मी और विस्तारा एयरलाइंस का स्टाफ शामिल था.
(फोटो साभार: X@@KanganaTeam)
एफआईआर में ब्यौरेवार ढंग से लिखा है, ‘6 जून को कंगना रनौत (एक्ट्रेस और मंडी हिमाचल प्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद) विस्तारा की फ्लाइट नंबर यूके-707 (STD-1545hrs) से चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. उन्होंने करीब दोपहर 15.26 बजे सीआईएसएफ एसएचए इंस्पेक्टर (सुरेंद्र कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर/एग्जिक्यूटिव), सीआईएसएफ महिला अधिकारी (कांस्टेबल सुनीत कुमार), लोकल पुलिस महिला अधिकारी (महिला कांस्टेबल वीरपाल कौर) और एयरलाइंस स्टाफ की सहायता से उड़ान से पहले सुरक्षा जांच औपचारिकताओं को पूरा किया.’
लेडी कांस्टेबल ने कंगना रनौत को कुलविंदर कौर से बचाया
सुरेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें आगे लिखा है, ‘सिक्योरिटी चैकिंग के बाद, वे लगभग 15.28 बजे बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही थीं और इसी बीच, सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर, जो डोमैस्टिक एसएचए (महिला तलाशी बूथ के बराबर) में भी तैनात थीं, वे तलाशी बूथ से बाहर आईं और कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को लेडी कांस्टेबल वीरपाल कौर ने फ्रिस्किंग बूथ की ओर धकेल दिया. बाद में, कंगना रनौत पीईएससी पॉइंट छोड़कर अपनी फ्लाइट के लिए आगे बढ़ीं. इस संबंध में, मिस कंगना रनौत के साथ हुए दुर्व्यवहार करने के जुर्म में सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल/जीओ कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध है.’
किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी कुलविंदर कौर
पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद बताया कि कुलविंदर कौर ने कंगना को रोका और उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. एयपोर्ट से कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पैसेंजर से कंगना को थप्पड़ मारने की वजह पर बात कर रही हैं. कांस्टेबल ने जवाब दिया, ‘कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में महिलाएं सौ-सौ रुपये में शामिल हुई हैं. जब उन्होंने यह बयान दिया था, तब मेरी मां विरोध में बैठी हुई थी. क्या कंगना आंदोलन में बैठी थी?’ फिल्मों की बात करें, तो आप कंगना रनौत को जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखेंगे.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 17:24 IST
[ad_2]
Source link