[ad_1]
साइबर ठगी से परेशान हो रहे लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पार्ट टाइम जॉब, वर्क फ्रॉम होम और कम निवेश में बेहतर मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 79 लाख 93 हजार 762 रुपये की चपत लगा दी। प्रकरण को लेकर चारों भुक्तभोगियों की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चितईपुर थाना के इंद्रा नगर ब्रह्मदेव दूबे की पुत्री ने पुलिस को बताया कि पार्ट टाइम जॉब के लिए व्हाट्सएप पर लिंक आया था। शुरुआत में उन्हें रिव्यू करने के बदले में पैसे दिए जाते थे। बाद में टास्क दिया जाने लगा। इस तरह से जालसाजों ने झांसा देकर 10 लाख 18 हजार रुपये की चपत लगा दी।
तुलसी नगर, महमूरगंज क्षेत्र की महादेव रेजीडेंसी निवासी आशुतोष सिंह मूलरूप से गाजीपुर जिले के ग्राम मेदनीपुर, तारीघाट के रहने वाले हैं। आशुतोष ने बताया कि उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। लुभावने प्रस्ताव देकर कम निवेश में ज्यादा मुनाफे का झांसा दिया गया। बातों में आकर उन्होंने 21 लाख 40 हजार रुपये का निवेश कर दिया और बदले में उन्हें एक रुपया नहीं मिला।
चेतगंज थाना क्षेत्र के पितरकुंडा निवासी अमन जायसवाल ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम ऐप पर उन्हें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला। टास्क पूरा करने पर रोजाना 1200 से 1500 रुपये मिलते थे। फिर, उन्हें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न का ऑफर दिया गया। जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने 35 लाख 6262 रुपये गंवा दिए।
शिवदासपुर क्षेत्र की सूरज नगर कॉलोनी में रहने वाले छोटेलाल जायसवाल की बेटी पूजा जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। झांसे में आकर वह होटल और कैफे वगैरह की रेटिंग करने लगी। इसके बाद उन्हें टास्क पूरा करने पर बेहतर मुनाफे का झांसा देकर 13 लाख 29 हजार 500 रुपये ठग लिए गए।
[ad_2]
Source link