[ad_1]
MP पुलिस के डीजीपी सुधीर सक्सेना शनिवार रात औचक निरीक्षण के लिए निकले। एमपी नगर थाने और जहांगीराबाद थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पेंडेंसी चालान व विवेचना को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दिशा-निर्देश दिए कि विवेचक लगातार विवेचना करें। इसी के
.
बताया जा रहा है कि इन दिनों एमपी नगर थाने में साफ-सफाई का काम चल रहा है और इसी के चलते काफी मात्रा में फाइलें व अन्य सामान बाहर रखा है इसीलिए बाहर रखे सामान को नजरअंदाज करते हुए थाने के भीतर जा पहुंचे। थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने कम्प्यूटर पर डाली जाने वाली एफआईआर और परचों के बारे में जानकारी ली।
विवेचक कम्प्यूटर के काम स्वयं करें
ज्यादातर मामलों में कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारी ही कम्प्यूटर में परचे अपलोड करते रहे हैं। डीजीपी ने निर्देश दिए कि विवेचना करने वाले एसआई व एएसआई स्तर के विवेचक स्वयं कम्प्यूटर पर एफआईआर अथवा परचे अपलोड करें। इसके बाद उन्होंने चार-पांच गंभीर अपराधों की फाइलें बुलाकर उनके विवेचक से बातचीत की। उनसे उन मामलों की प्रोग्रेस जानी। पेंडेंसी चालन व पेंडेंसी मामलों को लेकर नाराजगी जताई।
थानों में मौजूद अलग-अलग रजिस्टर चेक किए
थाने में मौजूद अलग-अलग रजिस्टर भी उन्होंने चैक किए। इन दिनों धार्मिक स्थलों पर लगने वाले अवैध लाउड स्पीकर के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर हटाने की कार्रवाई लगातार करते रहें।
[ad_2]
Source link