[ad_1]
कैंप लगाकर मुख्यमंत्री गाड़ी ग्राम योजना की दी जानकारी
गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिले में संचालित मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि जिले के योग्य लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सकें। इसी उद्देश्य से शनिवार को शहर के बस स्टैंड के यात्री शेड में सहाय
.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रचार हेतु जागरूकता रथ को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के द्वारा रवाना किया गया। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा योजना के व्यापक जागरूकता को लेकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया जा रहा है।
सौ फीसदी सब्सिडी की योजना
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के वंचितों, छात्र छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को बस भाड़ा में शत प्रतिशत रियायत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गई है। ग्राम गाड़ी योजना से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार की इन योजना का उद्देश्य गांवों से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के किसान, मजदूर छात्र-छात्राओं को शहर तक आने में सुविधा होगी। छात्रों के लिए स्कूल-कालेज, किसानों के लिए बाजार और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना सुलभ होगा।
इन दस्तावेज के साथ कर सकते हैं आवेदन
जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार वाहन संचालक के चयन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। बिल्कुल नए क्रय किये गए वाहन के मालिक ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से निर्गत, आयु प्रमाण पत्र जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वाहन का प्रकार, वाहन से सम्बंधित अन्य दस्तावेज चाहिए। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम का अधिष्ठापन भी करवाना अनिवार्य होगा।
[ad_2]
Source link