[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Sachin Bansal Exits Ather, Sells Stake To Hero MotoCorp & Zerodha Cofounder Nikhil Kamath
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी में अपनी बाकी बची 7.5% हिस्सेदारी बेच दी है। अब उनकी एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में कोई हिस्सेदारी नहीं बची है।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बंसल ने अपनी हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प और जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को बेची है। बंसल एथर एनर्जी के लिए शुरुआती निवेशकों में शामिल थे और 2014 से लेकर अब तक कंपनी में लगभग 400 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं।
सचिन ने 2.2% हिस्सेदारी हीरो को 124 करोड़ में बेची
रिपोर्ट में कहा गया है कि सचिन बंसल ने 2.2% हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प को 124 करोड़ रुपए में और बाकी हिस्सेदारी निखिल कामथ को बेची है। हीरो मोटोकॉर्प ने 6 जून को घोषणा की थी कि वह एथर एनर्जी में 124 करोड़ रुपए में अतिरिक्त 2.2% हिस्सेदारी खरीद रही है।
एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
हीरो की वर्तमान में एथर एनर्जी में 39.7% हिस्सेदारी
हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को बताया था कि वह 2.2% तक के अधिग्रहण के लिए एथर एनर्जी के मौजूदा शेयरधारक से अतिरिक्त शेयर खरीदकर 124 करोड़ रुपए तक का निवेश कर रही है। इसके 31 जुलाई 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प के पास वर्तमान में एथर एनर्जी में 39.7% हिस्सेदारी है।
एथर ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ का रेवेन्यू कमाया
एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 2024 में 1,753 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू कमाया है। यह सालाना आधार पर 1.7% कम है। एथर एनर्जी ने डेट और इक्विटी से 286 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से बड़ा हिस्सा वेंचर डेट और को-फाउंडर्स से आया है।
कंपनी साल 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी में है। अप्रैल 2024 तक एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ भारत में टॉप-4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स में से एक थी।
अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी एथर एनर्जी
एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है।
[ad_2]
Source link