[ad_1]
बजरंग दल और श्रीराम सेवा धाम के तत्वाधान में पर्यावरण और गौ संरक्षण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई।
वाटर वर्क्स प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर पर महंत रामदास के सानिध्य में बजरंग दल और श्रीराम सेवा धाम के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण और गौ संरक्षण को लेकर आयोजित की गई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी
.
संगोष्ठी के दौरान जिला कलेक्टर ने बजरंग दल द्वारा चलाई गई मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पॉलीथिन को खाली बोतलों के अंदर भरकर रखें। जब बोतल पूरी तरह से पॉलीथिन से भर जाए तब उस बोतल को कचरा पात्र में या जहां मकान बन रहा हो उसकी नींव में डालना चाहिए, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के साथ गोवंश के स्वास्थ्य की भी देखभाल हो सकेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि गोवंश अमूमन कचरा पात्र में पड़ी पॉलीथिन को खा जाती है जिससे गोवंश की मौत तक हो जाती है। बजरंग दल द्वारा बोतलों में पॉलीथिन के लिए चलाई गई मुहिम की कलेक्टर ने सराहना की।
संगोष्ठी के दौरान मौजूद महन्त हनुमान दास महाराज, वीरेंद्र त्यागी, पार्षद विशम्भर शर्मा, पार्षद राम कुमार शर्मा, डॉ. परमेश पाठक ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी के अंत में बजरंग दल के सह संयोजक राम शर्मा ने बताया- संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पॉलीथिन से धौलपुर को कैसे मुक्त कराया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श किया गया, जिसके तहत एक पोस्टर का विमोचन किया गया है। इसके साथ ही गोवंश के लिए शहर में जगह-जगह पानी की टंकी और पंछियों के लिए परिंदे लगाने का कार्य भी किया गया।
[ad_2]
Source link