[ad_1]
रांची | दुमका लोकसभा के विजयी प्रत्याशी नलिन सोरेन के विजय जुलूस में नाचने वाले कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा चुनाव आयोग पहुंची।
.
पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने दारोगा सुरेश दुबे को बर्खास्त करने का आग्रह किया। ज्ञापन की प्रति डीजीपी, दुमका आईजी और जामताड़ा के एसपी को भी भेजी गई है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि 5 जून को साढ़े चार बजे शाम कुंडहित मुख्य सड़क पर दुमका लोकसभा के विजयी प्रत्याशी के विजय जुलूस में नाला विधानसभा अंतर्गत जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे सार्वजनिक रूप से नाच रहे थे। दारोगा जब अपने पसंदीदा उम्मीदवार के जीतने पर इतना नाचे तो जीतने के पहले उन्होंने उक्त उम्मीदवार के पक्ष में क्या-क्या किया, यह भी सार्वजनिक होना चाहिए। थाना प्रभारी का काम विजय जुलूस में विधि व्यवस्था संभालना होता है न कि विजय जुलूस मे नाचना। प्रतिनिधिमंडल मे तारिक इमरान और सुबोधकांत भी शामिल थे।
[ad_2]
Source link