[ad_1]
भास्कर संवाददाता | पाली रेलवे द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में एक माह में 23 हजार मामलों से 1.15 करोड़ रुपए की वसूली की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास
.
जांच अभियान के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों पर पकड़े 13 हजार 591 बिना टिकट यात्रियों से 35 लाख 59 हजार 987 रुपए जुर्माना सहित 70 लाख 19 हजार 393 रुपए का राजस्व वसूल किया। इस अवधि के दौरान ट्रेनों में अनियमित यात्रा के 8 हजार 619 मामलों से 43 लाख 70 हजार 556 रुपए, बिना बुक सामान के मामलों से 1 हजार 490 रुपए व धूम्रपान के 81 मामलों से 16 हजार 500 रुपए किराया व जुर्माना वसूला। इतना ही नहीं अभियान के तहत ट्रेनों व स्टेशनों पर गंदगी फैलाने के 1075 मामले पकड़े हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टिकट चेकिंग दलों ने 1 लाख 18 हजार 850 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
[ad_2]
Source link