[ad_1]
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बजाज ऑटो ने आज (7 जून) अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर चेतक का सबसे सस्ता वैरिएंट लॉन्च कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 123km चल सकता है। इसकी कीमत 95,998 रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है।
नया बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अर्बन वैरिएंट से 27,321 रुपए और प्रीमियम वैरिएंट्स से 51,245 रुपए सस्ता है। चेतक 2901 स्कूटर डीलरशिप पर 15 जून 2024 से उपलब्ध होगा। इसका मुकाबला ओला S1X, एथर रिज्टा S, TVS आईक्यूब (2.2kWh) और विडा V1+ से है।
आप नए चेतक 2901 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अधिक जानकारी, टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर जा सकते हैं।
बजाज चेतक 2901 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
ईवी का 2901 एडिशन 5 रंग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम येलो और एज्योर ब्लू कलर शामिल है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है।
इसमें में टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल, IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है।
बजाज चेतक 2901 : बैटरी और रेंज
चेतक 2901 में 2.88kWh का बैटरी पैक दिया गाय है, जिसे ARAI द्वारा 123 किमी की रेंज देने के लिए रेट किया गया है। हालांकि, चेतक के अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट की तुलना में, 2901 को 63 किमी प्रति घंटे की कम गति मिलती है।
चेतक 2901 में 2.88kWh का बैटरी पैक दिया गया है, वहीं अर्बन वैरिएंट में 2.9kWh और प्रीमियम वैरिएंट में 3.2kWh बैटरी पैक की चॉइस मिलती है। बजाज चेतक 2901 में फुल चार्ज पर 123 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 63kmph है। इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं।
5 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ स्पोर्ट्स राइडिंग मोड
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इकोनॉमी राइडिंग मोड दूसरे वैरिएंट्स वाले ही दिए गए हैं। अगर आप 3,000 रुपए का टेकपेक ऑप्शन लेते हैं तो इसमें आपको स्पोर्ट्स राइडिंग मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फॉलो मी होम लाइट जैसे कुछ अतिरिक्त फंक्शन मिलते हैं।
बजाज चेतक 2901 में अर्बन वैरिएंट की तरह आगे ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं।
[ad_2]
Source link