[ad_1]
लूट की झूठी कहानी रचने वाला मुनीम रामराज गुर्जर।
व्यापारी के साढ़े तेरह लाख रुपए से ज्यादा की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना किसी और ने नहीं बल्कि व्यापारी के मुनीम ने ही मनगढंत कहानी रच कर पैसा हड़प लिया। लेकिन पुलिस ने 12 घंटे में ही घटना का खुलासा कर मुनीम के घर से कैश बरामद कर
.
दरअसल, खेमराज स्वर्णकार ने मालपुरा के व्यापारी को 13 लाख से अधिक रुपए की सरसों बेची थी। इसका पैसा लेने के लिए अपने मुनीम रामराज गुर्जर को गुरुवार दोपहर भेजा था। शाम को कैश लेकर लौटने के वक्त उसने लालच में आकर रुपए हड़पने की योजना बनाई और लूट की झूठी कहानी रच ली। इस दौरान उसने बोरखंडीकलां के पास रास्ते में अपने बहनोई को बुलाकर लाखों से भरा बैग घर भिजवा दिया और खुद रास्ते में बदहवास होकर लेट गया। वहां से गुजर रहे राहगीर से पुलिस को फोन करा दिया कि उसे बदमाशों ने लूट लिया है। सारा पैसा बदमाश छीनकर चले गए। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस और व्यापारी को आरोपी नाटकीय ढंग से बदहवास स्थिति में पड़ा था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
आरोपी मुनीम ने लोगों को लूट की झूठी कहानी पर किसी को शक ना हो इसलिए लुटेरों करने की बात कही।
इसके बाद गुरुवार देर शाम को ही मुनीम के होश में आने पर उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अज्ञात लोगों ने बाइक से उसे नीचे गिराते हुए कनपट्टी पर बंदूक तानकर, मारपीट करते हुए 13 लाख 69 हजार 310 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीडि़त खेमराज स्वर्णकार ने झिराना थाना पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस को मुनीम के शरीर पर कही भी चोट के निशान नहींं होने पर उसकी बातों पर शक हुआ।
पुलिस ने मुनीम को घटना स्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट किया। बार-बार उससे घटना को लेकर जानकारी ली तो वह सही जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। शक गहराने पर उससे गुरुवार को रातभर व शुक्रवार सुबह पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया। साथ ही उसने खुद ही लूट की झूठी कहानी गढ़ने और 13 लाख 69 हजार 310 रूपए अपने किसी परिचित के घर रखे जाने की बात कबूली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस पर कर्जा है और उसको चुकाने के लिए पैसे की जरूरत होने पर उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।
पीपलू DSP देशराज कुलदीप ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि झिराना थाना क्षेत्र में बोरखंडीकलां से अहमदगंज के कच्चे रास्ते के यहां पीपलू के व्यापारी खेमराज स्वर्णकार के मुनीम रामराज गुर्जर (30) निवासी संदेड़ा से लूट की वारदात हो गई। घटना की सूचना पर झिराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मुनीम लूट की झूठी कहानी के तहत रोड पर बदहवास हालात में पड़ा था। शुरूआती पूछताछ में मुनीम ने व्यापारी की इस राशि को कर्जा चुकाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ कर हड़पना बताया है। पुलिस अब इस झूठी लूट में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
आरोपी के घर से व्यापारी की राशि को बरामद कर लिया है।
DSP ने यह भी कहा है कि इस लूट की झूठी कहानी में और कौन लोग शामिल हैं। इसकी जांच की जा रही हैं। आरोपी मुनीम से पैसों भरा बैग ले जाने वाले बहनोई सहित जो भी उस दौरान मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर सामने आ रहा है उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इनपुट: रवि विजयवर्गीय। पीपलू
[ad_2]
Source link