[ad_1]
Indian Students Drown: भारत से रूस पढ़ने गए छात्रों की मौत हुई है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालया के मुताबिक, रूस के वेलिकि नोवगोरोड स्थित यारोस्लाव-द-वाइज़ नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में सभी छात्र पढ़ रहे थे. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में में डूब गए. घटना में पांचवें भारतीय छात्र को डूबने से बचा लिया गया और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा है गया है कि सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित हमारा वाणिज्य दूतावास विश्वविद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. भारतीय दूतावास मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नदी में डूबे चार छात्रों में से स्थानीय इमरजेंसी सेवाओं ने अभी तक वोल्खोव नदी से दो शवों को बरामद कर लिया है. बाकी दो लापता छात्रों की तलाश अभी जारी है. विदेश मंत्रालय ने इस घटना में हताहत हुए परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट किया है. हादसे में शामिल पांचों छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के हैं.
महाराष्ट्र के छात्र रूस में डूबे
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित हमारा वाणिज्य दूतावास शवों को भारत लाने के लिए रूस के स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. रूस में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास घटना से जुड़े परिवार के लोगों के साथ संपर्क में है. रूस में घटना का शिकार हुए सभी छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक, सभी छात्र रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. स्थानीय लोगों ने एक छात्र को डूबने से बचाया है.
लापता छात्रों की हो सकती है मौत
भारतीय दूतावास महाराष्ट्र के जलगांव स्थित पीड़ित परिवारों और जिला प्रशासन के साथ संपर्क में बना हुआ है. आगे की कार्रावाई की जा रही है. फिलहाल, अभी तक दो छात्रों का पता नहीं चल सका है. रूस का क्षेत्रीय राहत एवं बचाव दल नदी में छात्रों की तलाश कर रहा है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उन दोनों छात्रों की भी मौत हो गई होगी, क्योंकि पहले ही दो छात्रों के शव नदी से बरामद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः India-China: ताइवानी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की बातचीत पर चीन हुआ ‘लाल’, अमेरिका ने किया समर्थन
[ad_2]
Source link