[ad_1]
गुरुग्राम में बिल्डर के खिलाफ प्रदेशसन करते हुए सोसाइटीवासी।
हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 32 स्थित रहेजा बिल्डर कार्यलय पर सेक्टर 92 स्थित रहेजा नवोदया सोसाइटी के निवासियों ने हल्ला बोल कर प्रदर्शन किया। लोगों, जिनमें महिलाएं भी थीं, ने कहा कि इस सोसाइटी में रहते हुए उन्हें 10 से 15 साल हो चुके हैं, लेकिन त
.
एक माह में 14 लाख का डीजल फूका
रहेजा नवोदया सेक्टर 92 सोसाइटी के प्रेसिडेंट वेद प्रकाश ढाका की माने तो उनकी सोसाइटी में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। वे कॉमर्शियल कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया की पिछले महीने वे 14 लाख रुपए का डीजल फूंक चुके हैं। जनरेटर पूरी तरह से लाल हो जाता है और आग लगने के कगार पर आ जाता है।
सोसाइटी में जनरेटर से बिजली सप्लाई दी जाती है। जनरेटर भी लगातार चलने से तप कर लाल हो जाता है।
परमानेंट बिजली कनेक्शन की मांग
प्रदर्शनकारी खुशबू की माने तो इस भीषण गर्मी में 6-6 घंटे उन्हें बिना बिजली के रहना पड़ता है। 6 साल हो गए हैं। कई बार बिल्डर कार्यालय के चक्कर लगा लिए हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में आज वह बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। उनकी मांग है की उनकी सोसाइटी में परमानेंट बिजली कनेक्शन हो।
समस्या बताते हुए ललित।
समाधान नहीं मिलने पर करेंगे चक्का जाम
प्रदर्शनकारी मंजू यादव के मुताबिक आज बिल्डर कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर 10 से 15 दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो वह चक्का जाम करेंगे और रहेजा बिल्डर के खिलाफ धरना देंगे।
मंजू यादव।
650 परिवार बिल्डर की मनमानी से परेशान
ललित की माने तो सोसाइटी में बिजली की वजह से काफी परेशानी हो रही है। रहेजा नवोदया सोसाइटी में साढ़े 600 परिवार रहते हैं। सोसाइटी की लिफ्ट नही चलती, जिसकी वजह से छोटे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन कारियों का आरोप है की न सोसाइटी में पानी का कनेक्शन है,न सीवर का कनेक्शन है।
सोसाइटी निवाी खुशबू जानकारी देते हुए।
बिजली निगम भी कनेक्शन देने को तैयार
सोसाइटी निवासियों की माने तो उन्होंने अपनी समस्या से बिजली निगम को भी अवगत करा दिया है। बिजली निगम का कहना है कि हम बिजली कनेक्शन देने के लिए तैयार हैं। अगर बिल्डर खर्चा देगा तो बिजली कनेक्शन कर दिया जाएगा।
सोसाइटी प्रधान वेदप्रकाश ढ़ाका।
[ad_2]
Source link