[ad_1]
सीकर की खाटूश्यामजी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में गश्त के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
.
दरअसल पुलिस रात को धींगपुर गांव की तरफ गश्त कर रही थी। पुलिस को एक टोयोटा गाड़ी में दो युवक बैठे हुए दिखाई दिए। जो पुलिस को पास आते देख घबरा गए। जब पुलिस ने उनसे संदिग्ध लगने पर पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
इसके बाद जब पुलिस ने उन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले में 2 आरोपी कानाराम माली,ढाणी रामूवाली की तन केरपुरा और लोकेश कुमार भार्गव पुत्र बिहारी लाल भार्गव निवासी खाटूश्यामजी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वह हथियार कहां से लेकर आए थे और क्या वारदात करने वाले थे। आज दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
[ad_2]
Source link