[ad_1]
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन 8 जून को होगी। इस दिन सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 से 20 जून तक आयो
.
मुख्य परीक्षा जैसे पैटर्न पर ही पेपर-सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में तैयार किए गए पेपर जैसे ही प्रश्नपत्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी मिलेगा। मंडल के अधिकारियों के मुताबिक इनका टफनेस लेवल मेन परीक्षा जैसा ही रहता है। ऐसा नहीं होता है कि सप्लीमेंट्री के लिए अलग से आसान पेपर तैयार किए जाते हैं।
जिसमें फेल वह परीक्षा देनी होगी– दोनों कक्षाओं की परीक्षा में ऐसे विषय जिनमें प्रायोगिक परीक्षा हाेती है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिसमें वे फेल हुए हैं उस भाग में ही परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रदेश भर में इन परीक्षाओं के लिए 369 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जिला और ब्लाक स्तर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
भोपाल में 9 परीक्षा केंद्रों पर सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अंजनी कुमार त्रिपाठी, डीईओ
[ad_2]
Source link