[ad_1]
.
गांव के बालाजी मंदिर परिसर में गुरुवार को 24 घंटे की रामधुनी के साथ मेले का आयोजन हुआ। मेले में देर रात तक श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। बालाजी के दर्शन व प्रसादी चढ़ाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। मेले के अवसर पर बालाजी की जीवंत झांकियां भी सजाई गई। मंदिर परिसर में झूले व खिलौने और व्यंजनों की दुकानों पर भक्तों ने लुत्फ उठाया।
मंदिर कमेटी ने सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की। विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई, जिन पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। जनसेवक रैवाशंकर, कृष्ण, राजेश, विजय आदि ने लेमन पानी, शरबत, ठंडे पानी श्रद्धालुओं को पिलाया। अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा के आमेर अध्यक्ष सीताराम पंचोली, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल शर्मा, सरपंच कालूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश इंदौरा, पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रसाद सैनी, पप्पू माधोका, कन्हैया लाल शर्मा आदि ने बताया कि प्रतिवर्ष जेठ कृष्ण अमावस्या को बालाजी के भोग लगाकर गांव के कुशल समृद्धि की कामना की जाती है। इंद्रदेव से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जाती है, जिससे धरती पुत्रों को लाभ मिल सके।
[ad_2]
Source link