[ad_1]
फतेहाबाद में नागिन को पकड़ते हुए पवन।
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ढाणी छतरियां वाली में दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में बनी कुई में काली कोबरा नागिन निकल आई। नागिन ने यहां कुई में 12 अंडे दिए हुए थे। इनकी रखवाली के लिए वहां यहां फन फैलाकर बैठी रही। बाद में सूचना पाकर स्नेक
.
पवन ने बताया कि गांव ढाणी छतरियां वाली से उन्हें आज फोन आया और बताया गया कि गांव के बाहर खेत में बनी कुई (टेंपरेरी टॉयलेट) में एक काली नागिन दो दिन से फन फैलाकर बैठी हुई है और आने जाने वाले लोगों को खतरा है। कुई में ही उसके 16 अंडे भी हैं। जब वे आज दोपहर बाद वहां पहुंचे तो देखा कि नागिन वहां नहीं थी, जबकि वहां पर 12 अंडे पड़े थे, जो कोबरा सांप के थे
कोबरा नागिन को पकड़े हुए पवन।
इसके बाद कुई को तोड़ा गया और दो घंटों तक उसकी तलाश कीi जाती रही, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में कुई के पास ही बने खाले में उसकी फुंकार सुनाई दी तो वहां से नागिन को पानी डालकर बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि नागिन लोगों को देखकर काफी घबराई हुई थी और गर्मी अत्यधिक होने के चलते वह कुई के साथ बनी खाली दरारों में ठंडक के चलते छुपकर बैठी थी।
पवन ने बताया कि मौके से 12 ही अंडे बरामद हुए, जिस पर नागिन व अंडों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
[ad_2]
Source link