[ad_1]
हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक के साथ लूटपाट की गई। युवक अपने भाई और भतीजे के साथ पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में पीछे से दो युवक आए और उसे पकड़कर मारपीट की और जेब से नकदी और मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो
.
तहसील कैंप थाना पुलिस ने आगामी जांच एवं पड़ताल शुरू कर दी है।
गोदाम से लौट रहा था
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में ओमकार ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शहजानपुर जिला का रहने वाला है। हाल में वह तहसील कैंप के विकास नगर में किराए पर रहता है। वह अंसल गेट नंबर एक पर सब्जी बेचता है। उसका परशुराम कॉलोनी में सब्जी रखने का गोदाम बनाया हुआ है।
5 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने भाई नीरज, भांजा विपिन अंसल से सब्जी उठाकर ऑटो में लादकर गोदाम पर लाए थे। गोदाम में सब्जी रखने के बाद तीनों घर के लिए चले थे। इसके बाद वह अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में वधावाराम कॉलोनी के पास पहुंचा, तो पीछे से दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक लड़के ने उसकी जेब से मोबाइल फोन और 34 हजार 20 रुपए जेब से निकाल कर उसे धक्का देकर तीनों अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए।
[ad_2]
Source link