[ad_1]
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के जमुआ प्रखंड अंतर्गत चरघरा पंचायत के मुखिया महावीर दास को धनबाद एसीबी की टीम ने 8000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चरघरा पंचायत के खरखो निवासी मुन्नी देवी पति बालेश्वर राय ने अबुआ आवास योजना के
.
दूसरे किश्त निकासी के लिए मांगा जा रहा था पैसा
उन्होंने कहा था कि उन्हें अबुआ आवास योजना मिला है। जिसमें पहला किश्त 30,000 रूपये मिल चुका है, उसमें आवास का कुछ काम भी करा चुके हैं, जिसमें मुखिया महावीर दास द्वारा 20 से 25 हजार रूपया रिश्वत के तौर पर मांगा जा रहा है, और दूसरा किश्त के लिए बार-बार बोल रहा है कि पैसा दो नहीं तो तुम्हारा किश्त का पैसा नहीं आने देंगे। हम जीओ टेक नहीं करने देगें। ये रिश्वत नहीं देना चाहती है।
सत्यापन के बाद एसीबी ने की कार्रवाई
जिसके बाद एसीबी की टीम की ओर से बीते 28 मई को जी मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में परिवादिनी द्वारा लगाये गए आरोप को सही पाया गया। जिसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछा कर रंगे हाथ मुखिया को दबोच लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पीरटांड़ प्रखंड से भी एसीबी की टीम ने एक पंचायत को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
[ad_2]
Source link