[ad_1]
एसपी मोनिका सेन ने गुरुवार को सागवाड़ा थाने में जनसुनवाई की।
एसपी मोनिका सेन ने गुरुवार को सागवाड़ा थाने में जनसुनवाई की। लोगों ने ढाबों और होटल्स में अवैध रूप से शराब पिलाने के साथ ही स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई करने की मांग रखी है। इस पर एसपी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
.
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन से जनसुनवाई में लोगों की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सागवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई। लोगों ने क्षेत्र में होटल्स और ढाबों पर जगह-जगह अवैध शराब को लेकर शिकायत की। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही बाइकर्स पर पाबंदी लगाने की मांग की गई। इसके अलावा लोगों ने शहर के बोहरावाडी क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे की मांग की। साथ ही मांडवी चौक क्षेत्र में चौकी की मांग की।
इस दौरान लोगो ने ओबरी और चितरी थाना क्षेत्र में जाब्ता बढ़ाने की मांग की गई। लोगों की मांग को सुनते हुए एसपी मोनिका सेन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है, लेकिन आपके सहयोग की भी आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link