[ad_1]
नई दिल्ली: कंगना रनौत को चुनाव जीतने के एक दिन बाद विरोधियों की नफरत का शिकार होना पड़ा. एक्ट्रेस के साथ गुरुवार 6 जून की दोपहर मोहाली हवाई अड्डे पर जो घटना हुई, उससे उनके करीबी और फैंस आहत हैं. एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैकिंग के बाद CISF की महिला कर्मचारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. CISF की महिला कर्मचारी का नाम कुलविंदर कौर है. वे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के वक्त कंगना के बयान से नाराज हैं. एक्ट्रेस ने तब कमेंट किया था कि पंजाब की महिलाओं ने पैसे के लिए किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था.
कंगना रनौत पर हाथ उठाने के जुर्म में महिला कांस्टेबल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा. एक टॉप लेवल के पुलिस अधिकारी ने News18 को बताया, ‘आज कंगना रनौत फ्लाइट से दिल्ली आने के लिए मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने तलाशी के बाद कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया.’
पंजाब की महिलाओं पर कंगना रनौत के बयान से थीं नाखुश
कुलविंदर कौर का कंगना पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन के वक्त पंजाब की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अधिकारी ने कहा, ‘मंडी की नई सांसद केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज करा सकती हैं, क्योंकि उन्होंने हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को यह बात बता दी है.’ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर सीआईएसएफ के कमांडेंट के सामने पेश हुईं.
कंगना रनौत ने घटना को उग्रवाद से जोड़ा
कंगना दिल्ली पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपने बयान में घटना को पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा है. एक्ट्रेस ने सवाल खड़े किए कि पंजाब में जिस तरह उग्रवाद बढ़ रहा है, उससे कैसे निपटा जाएगा. बता दें कि एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत दर्ज करके राजनीतिक जीवन की शानदार शुरुआत की है. एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें, तो वे अगली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. फिल्म को 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को आगे के लिए टाल दिया गया है.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 20:22 IST
[ad_2]
Source link