[ad_1]
लूट की वारदात के बाद खुली पड़ी अलमारी।
भिवानी में आज सुबह एक रिटायर्ड टीचर के घर का ताला तोड़ कर चोर अलमारी में रखे 2 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
.
पीड़ित रिटायर्ड टीचर की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना के वक्त घर था खाली
न्यू भारत नगर निवासी रिटायर्ड टीचर धर्मवीर सिंह ने बताया कि मेरा एक लड़का है। वह नोएडा में नौकरी करता है। वहीं रहता है। मैं अपनी घरवाली के साथ मकान रहता हूं। आज सुबह लगभग 03.45 बजे मै अपनी पत्नी निर्मला को लेकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए गया था।
निर्मला को हमारी बेटी के पास गांधी नगर गुजरात जाना था। जब मैं वापस स्टेशन से सुबह 05.00 बजे अपने मकान पर आया तो मकान के ड्राई रूम का ताला टूटा हुआ मिला। सामान बिखरा पड़ा था और दरवाजा अन्दर से बंद था।
सीढ़ियों के रास्ते आए चोर
पीड़ित धर्मबीर ने बताया कि सीढ़ियों वाले दरवाजे से अन्दर आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि स्टोर रूम में लोहे की रखी हुई अलमारी का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कपड़े के अन्दर सामान, ज्वेलरी रखने के बॉक्स और 3-4 छोटी बाक्स, बैग लॉबी में पड़े थे।
बड़े साथ ही रिहायशी कमरे के अन्दर बेड के बॉक्स को खोलकर सामान निकाला हुआ था। दूसरे रिहायशी कमरे के अन्दर अलमारी के दरवाजे खुले थे। अलमारियों में रखा सामान बिखरा हुआ था।
चोरों द्वारा तोड़ी गई दरवाजे की कुंडी।
डायमंड हार, 2 लाख व लाखों के जेवरात चोरी
धर्मबीर ने बताया कि स्कूल का सरकारी टैब,सोने, चांदी का सामान, 2-2 तोले की सोनी की 4 चूड़ी, एक डायमंड सेट, 4 तोला सोने के कान के बाले, सोने का मंगलसूत्र,चांदी की पाजेब चार जोड़ी, 2 तोले की सोने चेन, 2 लाख नकद कैश, सोने की तीन अगुंठी, चांदी के नारियल, चांदी की प्लेट और 2 ब्रेसलेट चोरी कर ले गए। औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link