[ad_1]
रेलवे विभाग में टीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर सिरसा के दो सगे भाइयों से ठगी का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर दोनों भाइयों से 36 लाख रूपए लेकर ज्वाइनिंग लेटर और फर्जी आई कार्ड थमा दिया।
.
पीड़ित युवक सिरसा जिले के नेजाडेला खुर्द गांव के रहने वाले हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नेजाडेला खुर्द निवासी अनमोल कुमार ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई अनुसंधा सरकारी नौकरी लगना चाहते थे। फतेहाबाद जिले के भूना गांव निवासी राज कुमार का उनके घर आना जाना था। अनमोल का कहना है कि फरवरी 2022 में राज कुमार सिरसा आया। राजकुमार ने कहा कि उसका एक दोस्त जिसका नाम राहुल आर्य है,वह मोहाली में रहता है और उसके रेलवे विभाग में अच्छे संबंध है। राहुल रुपए लेकर रेलवे में नौकरियां लगाने का काम करता है।
राजकुमार ने अनमोल से कहा कि अगर तुम दोनों भाई रेलवे में नौकरी लगना चाहते हो तो वह राहुल से मिलवा देगा। जिसके लिए अनमोल ने हां भर दी। फरवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में राजकुमार अपने दोस्त राहुल को लेकर सिरसा आया। इसके बाद हिसार रोड स्थित एक होटल में दोनों भाईयों ने राहुल से बात की। राहुल ने दोनों भाइयों को रेलवे में टीसी लगवाने की एवज में 36 लाख रुपए मांगे। अनमोल का कहना है कि उसने राजकुमार की बातों में आकर 36 लाख रुपए देने की हां भर दी।
आरोपी राजकुमार का फाइल फोटो।
इंजन के साथ खड़ा होकर खिंचवाई फोटो
राहुल ने अनमोल से कहा कि दोनों भाइयों के फार्म भरने के लिए 10 हजार रुपए अभी दो। मार्च 2022 के प्रथम सप्ताह में दोनों के फार्म का आवेदन करना जरूरी है। इसके बाद अनमोल ने राहुल को 10 हजार रुपए दे दिए। अनमोल के मुताबिक 5 मार्च 2022 को वह अपने पिता जयचंद और भाई के साथ जिरकपुर स्थित गोल्डन प्लाजा होटल पहुंचा और यहां पर राहुल को 15 लाख 90 हजार रुपए राजकुमार की मौजूदगी में दे दिए।
इसके बाद राहुल ने दोनों भाइयों को 6 मार्च 2022 को दिल्ली नॉर्थ रेलवे हेड ऑफिस बड़ौदा हाउस में आने के लिए कहा। अनमोल का कहना है कि वह अपने भाई के साथ यहां पहुंच गया। इसके बाद राहुल ने कहा कि जहां रेल इंजन खड़ा है वहां खड़े होकर अपनी फोटो खींचकर उसे व्हाट्सएप पर सेंड कर दो।
रेलवे हॉस्पिटल दिल्ली में करवाया मेडिकल
अनमोल का कहना है कि कुछ ही देर में एक आदमी उनके पास आया,जिसका नाम विशाल था। विशाल उन्हें रेलवे के हेड ऑफिस ले गया और दोनों भाइयों के फार्म भरवाए और रेलवे मेडिकल हॉस्पिटल दिल्ली में जाकर मेडिकल कराने को कहा। इसके बाद दोनों भाइयों ने अपना मेडिकल करवाया। 10 मार्च 2022 को विशाल ने दोनों भाइयों को ज्वाइनिंग लेटर दिया। इसके बाद अनमोल अपने भाई के साथ वापस घर लौट आया।
इसके बाद राहुल ने दोनों भाइयों से 14 लाख रुपए मंगवाए। अनमोल का कहना है कि उसके पिता ने उक्त राशि राहुल को दे दी। राहुल ने कहा कि जल्द ही शेष 6 लाख रुपए का प्रबंध कर लेना,जल्द तुम्हारे बेटों को रेलवे डिपार्टमेंट हजरत निजामुद्दीन दिल्ली में अपने टीसी के पद पर ज्वाइनिंग करवा देंगे।
आरोपी राहुल का फाइल फोटो।
चेकिंग स्टाफ ने बताया तुम्हारे साथ हुआ धोखा
आरोपी राहुल ने 8 मई 2022 को अनमोल कुमार का भारत सरकार विभाग नॉर्दन रेलवे का एक आई कार्ड संख्या 84521/22 दिनांक जारी करवा दिया,जिस पर सरकारी मोहर लगी हुई थी। इसके बाद अनमोल ने शेष बचे 6 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए राहुल को जीरकपुर में सौंप दिए। अनमोल का कहना है कि 30 जून 2022 को उसने एक लाख रुपए राहुल के बैंक अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद वे दोनों भाई हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ज्वाइनिंग करके नौकरी करने लगे।
10 जुलाई 2022 को अनमोल और उसका भाई अनुसंधा पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन में बतौर टीसी अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तो उस दौरान चेकिंग स्टाफ आ गया। चेकिंग स्टाफ ने उनसे पूछताछ कर बताया कि तुम्हारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। तुम दोनों के आई कार्ड नकली हैं।
ज्वाइनिंग लेटर पाए गए फर्जी
इसके बाद अनमोल ने राहुल से संपर्क कर सारी बात बताई तो राहुल ने कहा कि तुम भाइयों का ट्रेनिंग पीरियड चल रहा है। तुम्हारा एक पेपर होना बाकी है। इसके बाद तुम दोनों के स्थाई टीसी के आईडी कार्ड जारी हो जाएंगे। अनमोल का कहना है कि 15 दिन के बाद उनके पास रेलवे विभाग की ओर से टीसी के पद नियुक्ति पत्र आ गया, लेकिन जांच में यह सब फर्जी निकला।
धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद अनमोल ने राजकुमार और राहुल से अपने 36 लाख रुपए वापस मांगे तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link