[ad_1]
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बावल थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव दुल्हेड़ा कलां में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर खूब लाठी-डंडे बरसाए और एक युवक ने कांच की बोतल फोड़कर उसके पेट में घोंप दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बावल थान
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव दुल्हेड़ा कलां निवासी रोहित ने बावल थाना में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, वह गांव में ही एक सैलून पर नौकरी करता है। बीती रात वह दुकान से घर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में गांव झाबुआ निवासी दिनेश, विपुल, मुकुल, विवेक और राकेश ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे।
पेट में घोंपी कांच की बोतल
इससे पहले रोहित कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रोहित का आरोप है कि विपुल नाम के युवक के हाथ में कांच की बोतल थी। उसने पहले उसे जमीन पर मारकर फोड़ा और फिर बोतल उसके पेट में घोंप दी। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब अन्य ग्रामीण आने लोग तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
रोहित को पहले बावल स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और रोहित के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/149/323/506/341 के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
[ad_2]
Source link