[ad_1]
श्री सांवलिया में ठाकुर जी का भंडार खुला। रुपयों की काउंटिंग करते हुए मंदिर मंडल के कर्मचारी और बैंक कर्मी।
श्री सांवलिया जी में बुधवार को ठाकुर जी का भंडार खोला गया। निकाले गए रुपयों की गिनती देर शाम तक की गई। पहले दिन 4 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती हुई है। गुरुवार को अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं होगी।
.
राजभोग आरती के बाद खोला गया भंडार
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में बुधवार सुबह राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया। दानपेटी में से सभी रुपयों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार, मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सहित अन्य पधाधिकारी, कर्मचारियों और बैंक कर्मियों के सामने गिनती के लिए बाहर निकाला गया। कर्मचारियों और बैंक कर्मियों द्वारा काउंटिंग शुरू की।गई जो देर शाम तक जारी रही। पहले दिन 4 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपयों की गिनती की गई।
शुक्रवार को होगी अगली काउंटिंग
चतुर्दशी पर काउंटिंग होने के बाद अब शुक्रवार को अगली काउंटिंग होगी। जबकि गुरुवार को अमावस्या की भीड़ को देखते हुए रुपयों की गिनती नहीं होगी। अभी रुपयों के अलावा ऑनलाइन रुपयों की गिनती, सोने चांदी का तौल भी बाकी है। काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, श्री लाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रसासनिक अधिकारी॥ नन्द किशोर टेलर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link