[ad_1]
कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। बुधवार को भी पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं की वजह से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों की हवा में नमी बढ़ती जा रही है। जिसका असर यह हो रहा है कि तपिश के साथ ही चिपचिपी गर्मी भी शुरू हो गई है। जो सुबह और देर शाम तक बनी रहती है।
सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार रात में नमी की वजह से बादल भी हो रहे है, जिससे न्यूनतम पारा भी 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार रात में बादल और नमी होने की वजह से अगले 72 घंटों के बीच आंधी, बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। यह स्थिति ज्यादातर रात के समय आ सकती है। इस बीच हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 59 और न्यूनतम 29 प्रतिशत रही।
[ad_2]
Source link