[ad_1]
आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड कर्मी।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली अहीर में अज्ञात कारणों के चलते दोपहर बाद लड़कियों व गोबर के उपलों में आग लग गई। तेज हवा के कारण नजदीक के 40-50 हरे पेड़ भी आग से झुलस गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर का
.
गांव डेरोली अहीर निवासी राजवीर ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी उसे सूचना मिली कि आईटीआई के पास आग लग गई है। इसमें काफी संख्या में लकडियां, गोबर से बने हुए उपले, वहां पर स्थित दो-तीन ट्यूबवेल की केबल व वहां पर लगे दो बिजली के ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया।
गांव डेरोली अहीर में लगी आग।
आग और तेज से बढ़ने लगी। वहां नजदीक हरे पेड़ों को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। लगभग आधा घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राजवीर ने बताया कि जहां आग लगी थी उसके आसपास स्वास्थ्य केंद्र, आईटीआई और रोड क्रॉस करने के बाद काफी मकान बने हुए थे।
राजवीर ने बताया कि इसमें मामन राम, मुंशी राम, हरि सिंह, श्री भगवान व अन्य दो दर्जन से अधिक लोगों के लकड़ी उपले व अन्य सामान रखा हुआ था। जो जलकर राख हो गया।
आग को बुझाने के लिए पानी डालते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि हमें लगभग सवा 1 बजे सूचना मिली कि गांव डेरोली अहीर में आग लग गई है। वह तुरंत एक गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचा। लेकिन वहां जाकर देखा तो हालत ठीक नहीं लगे उसने तुरंत दो गाड़ियां और बुलवाई। तीन गाड़ियों ने लगभग साढ़े तीन 4 घंटे में आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि वहां आसपास 40-50 हरे पेड़ थे वह भी झुलस गए, तेज हवा चल रही थी जिससे आग और तेज हो रही थी। वहां नजदीक 2-3 ट्यूबवेलों की केवल जल गई, वहां पर दो बिजली के ट्रांसफॉर्मर थे, उनको बचा लिया गया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
[ad_2]
Source link