[ad_1]
राजस्थान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बुधवार रात करीब 10:15 बजे दौसा के भांडारेज के पास एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने नील गाय आ गई। नील गाय जूली की कार के साइड में टकराई। इस कारण कार का एयरबैग खुल गया। हालांकि जूली का एक हाथ
.
सूचना मिलने पर दौसा के नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा अस्पताल पहुंच गए। इसके अलावा बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव भी आ गए। पता चला कि शाम को अलवर फूल बाग से मीटिंग के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जयपुर के लिए निकले थे। उनके साथ कांग्रेस के एक-दो नेता भी थे।
जूली की हालत सामान्य
दौसा के सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया- नेता प्रतिपक्ष के एक्सीडेंट की सूचना पर ड्यूटी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार सवार घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। टीकाराम जूली की हालत सामान्य है। नील गाय के कारण एक्सीडेंट की जानकारी मिली है। कारणों की जांच कर रहे हैं।
(खबर अपडेट हो रही है)
[ad_2]
Source link