[ad_1]
पाली के चाणक्य आश्रम में परिंडे लगाने के दौरान मौजूद संगठन के पदाधिकारी।
महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसायटी की ओर से बुधवार को हेमावास के निकट स्थित चाणक्य आश्रम में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।
.
सोसायटी के अध्यक्ष अंकिता बोहरा ने बताया कि संस्थापक ब्रजेश बोहरा, चाणक्य आश्रम के गादीपति जगदीशानन्द महाराज के सान्निध्य में सोसायटी के सदस्यों ने परिंडे लगाए। सोसायटी की संरक्षक चंद्रिका शर्मा ने बताया कि तेज गर्मी में मूक पक्षियों को दाना-पानी के लिए इधर-उधर भटक कर परेशान न होना पड़े इसलिए उनकी सोसायटी की ओर से परिंडे लगाए गए है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे भी अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पीने के पानी और दाने की व्यवस्था करे और परिंडे लगाए जिससे बेजुबान पक्षियों को गर्मी में दाना-पानी के लिए भटकना न पड़े।
इस दौरान सचिव आनंद सोलंकी, संरक्षक चंद्रिका शर्मा प्रिंयका ओझा, दीपिका अरोड़ा, रंजनी व्यास, कविता पुरोहित, मोनिका नाहर, हेमलता गिदवानी, मंजू पारख, प्रथम बोहरा, करण, आदि सहित कई जने मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link