[ad_1]
श्रीगंगानगर के चूनावढ़ क्षेत्र के जीजी माइनर टेल पर विरोध जता रहे किसान।
जिले के चूनावढ़ क्षेत्र में जीजी माइनर टेल के चक 15 जी और 16 जी के किसानों ने बुधवार को तपती दोपहर में जीजी नहर के किनारे विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि वे जीजी नहर के बिलकुल अंतिम छोर के किसान हैं। यहां तक पानी नहीं पहुंचने से उन्हें परे
.
श्रीगंगानगर के चूनावढ़ में बंद की गई नहर।
किसानों ने तीन जून को चूनावढ़ के उपतहसीलदार को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि पानी नहीं मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। इन लोगों ने प्रशासन को 48 घंटे में कार्रवाई करने का आग्रह किया था। ऐसा नहीं होने पर पांच जून को नहर किनारे धरना प्रदर्शन करने और नहर को मिट्टी से पाट देने की चेतावनी दी थी। बुधवार तक जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने नहर को पाटकर इसके किनारे धरना लगा दिया।
[ad_2]
Source link