[ad_1]
जन सेवा संस्थान की ओर से 12वीं बोर्ड में 90% या इससे अधिक मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान की ओर से 9 जून को जवाहर रंगमंच में इस कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग मेला भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मु
.
अनीता भदेल ने बताया कि विगत कई वर्षों से जन सेवा संस्थान अजमेर द्वारा शहर के विद्यालयों में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को हर बार सम्मानित किया जाता है।
इस बार भी संस्थान के द्वारा 9 जून को यह कार्यक्रम जवाहर रंगमंच में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग मेला भी लगाया जाएगा। भदेल ने बताया कि संस्थान समय-समय पर जनकल्याण, सामाजिक, पर्यावरण उत्थान हेतु अनेको कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। संस्थान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है।
संस्थान के अध्यक्ष नितेश आत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम 9 जून को शाम 4 बजे आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी विचारक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद भागीरथ चौधरी के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 450 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।
[ad_2]
Source link