[ad_1]
भिवानी जिले के बड़सी गांव के मुकुल अग्रवाल ने NEET परीक्षा 2024 में अपनी मेहनत के दम पर व शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा के बलबूते पर 720 में से 705 अंक लेकर शानदार उपलब्धि हासिल की है।
.
उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा व परिजनों के संस्कारों के चलते उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।
पूरा परिवार शिक्षा क्षेत्र में
कुल के चाचा फिजिक्स प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि उनका भतीजा 14 घंटे तक लगातार पढ़ाई करता था और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनका भतीजा भविष्य में डॉक्टर बनकर नई इबारत हासिल करेगा।
मुकुल के चाचा प्रवीण ने बताया कि उनके पिता यानि मुकुल अग्रवाल के दादा श्यामसुंदर अग्रवाल शिक्षक रहे है। वे स्वयं प्रवक्ता है, मुकुल के पिता सुनील कुमार शिक्षक शास्त्री है और मुकुल की माता भी शिक्षिका है।
14 घंटे करता था पढ़ाई
उन्होंने बताया कि मुकुल ने हिसार के निजी संस्थान से कोचिंग ली और रोजाना घर आकर कोचिंग सहित लगभग 14 घंटे तक पढ़ाई करता था। हालांकि ज्वाइंट फैमिली में ये सब मुश्किल होता है। लेकिन उनकी ज्वाइंट फैमिली के बाद भी मुकुल ने NEET परीक्षा में बाजी मारकर इतिहास रचने का कार्य किया।
यूरोलॉजी में करना चाहता है महारत हासिल
मुकुल ने बताया कि वह चिकित्सक बनकर यूरोलॉजी में नए आयाम स्थापित करना चाहता है, ताकि इसमें होने वाली बीमारियों की जड़ तक पहुंचा जा सके। वहीं मुकुल अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व परिजनों सहित सहपाठियों को दिया।
[ad_2]
Source link