[ad_1]
.
एसडी पीजी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाली। प्रिंसिपल डॉ. अनुपम अरोड़ा और एनएसएस प्रभारी डॉ. राकेश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया प्रभारी डॉ. एसके वर्मा, डॉ. मुकेश पुनिया ने भी इस साइकिल यात्रा में छात्र-छात्राओं की अगुवाई की।
स्वयंसेवकों द्वारा लगाए गए नारों “साइकिल चलाओ, रोग भगाओ”, “साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ” और “साइकिल चलाओ, ट्रैफिक जाम हटाओ” के साथ जब साइकिल रैली शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंची तो उनका इन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन पानीपत जिले के नागरिकों ने किया। प्रधान 1 दिनेश गोयल ने कहा कि साइकिल गरीब-अमीर, बच्चे-युवा सबका साथी रहा है। साइकिल ने न सिर्फ पर्यावरण को बचाया है बल्कि इसने इंसान को भी सेहतमंद रखा है। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए उनसे प्रण लिया कि वे कम से कम सप्ताह में एक या दो दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार साइकिल का प्रयोग करेंगे। मौके पर दीपक मित्तल, चिराग सिंगला मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link