[ad_1]
- Hindi News
- National
- Aatishi Said Kejriwal Did Not Even Get A Cooler In Jail
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर CM अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केजरीवाल को ऐसी कोठरी में रखा गया है, जहां कूलर तक नहीं है।
दिल्ली का तापमान 48 -50 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है, ऐसे समय में तिहाड़ में खूंखार अपराधियों के लिए भी कूलर की व्यवस्था की जाती है, लेकिन सीएम को बिना कूलर के रहना पड़ रहा है।
आतिशी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और एलजी से पूछना चाहती हूं कि आप लोग और कितना नीचे गिरोगे? क्या आपकी क्रूरता की कोई सीमा नहीं है।
केजरीवाल को 30 साल से डायबिटीज है। उनका वजन लगातार गिर रहा है। केजरीवाल के टेस्ट के लिए जब जमानत मांगी जाती है तो भाजपा कोर्ट में इसका विरोध करती है।
आतिशी बोलीं- केजरीवाल का वजन भी गलत रिकॉर्ड किया गया
आतिशी ने कहा- मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान केजरीवाल का गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए तिहाड़ प्रशासन ने 3-3 मशीनें बदल दी। केजरीवाल का वर्तमान में वजन 63 किलो है, लेकिन तिहाड़ की मशीनों में ये 61, 64 और 66.5 किलो रिकॉर्ड हुआ। यह एक बड़ी साजिश है।
उधर, केजरीवाल के गलत वजन रिकॉर्ड करने के आरोपों पर जेल अधिकारी ने भी जवाब दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जेल अधिकारी ने कहा कि 10 मई को जब केजरीवाल जेल से रिहा हुए, तो उनका वजन 64 किलोग्राम था, जिसे उसी मशीन से मापा गया था, जिसका इस्तेमाल 2 जून को उनके सरेंडर करने के वक्त किया गया था।
जेल में केजरीवाल के लिए दो डॉक्टर तैनात
CM के स्वास्थ्य के लिए तिहाड़ जेल के अस्पताल की दो डॉक्टरों की विशेष टीमें तैनात की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल का सोमवार को ब्लड प्रेशर 120/76 था। उनका शुगर लेवल 120 था। उन्हें दो बार इंसुलिन दिया जाता है। उन्होंने सोमवार शाम को अपनी पत्नी सुनीता से फोन पर भी बात की थी।
तिहाड़ जेल में उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो क्विक रिएक्शन टीमें तैनात रहती हैं। उनकी सुरक्षा में करीब 24 जवान हर शिफ्ट में तैनात हैं। उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
AAP ने कहा था- केजरीवाल का कीटोन लेवल कम हुआ, ये गंभीर बीमारी का संकेत
केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग सुप्रीम कोर्ट में की थी, जो स्वीकार नहीं की गई। कोर्ट में आम आदमी पार्टी ने दलील दी थी कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है और उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इस पर कोर्ट ने कहा था- केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की छूट दी गई थी, इसलिए याचिका स्वीकार नहीं की जा रही है।
AAP ने यह भी कहा था कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी (PET-CT) स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है।
39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे केजरीवाल
केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी।
हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे।
1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए। 10 मई की शाम में वे बाहर आए थे। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link