[ad_1]
05:38 AM, 04-Jun-2024
उन दोनों जिलों से दोनों विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की रिपोर्ट यहां आने के बाद जिला प्रशासन नतीजों का ऐलान करेगा। वोटों की गिनती से पहले की सभी जरूरी तैयारियों को जिला प्रशासन ने पूरा कर लिया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना के दौरान उपद्रव करने वालों से निपटने के लिए भी प्रशासन ने पुख्ता तैयारी का दावा किया है।
05:38 AM, 04-Jun-2024
कन्नौज संसदीय सीट के पांच विधानसभा क्षेत्र में से तीन कन्नौज जिले में हैं और दो पड़ोसी जिलों में हैं। कन्नौज जिले में शामिल कन्नौज सदर, छिबरामऊ और तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती मंगलवार को शहर के गल्ला मंडी परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी। बिधूना विधानसभा क्षेत्र के वोट औरेया जिला मुख्यालय पर और रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के वोट कानपुर देहात जिला मुख्यालय पर बने मतगणना केंद्र पर गिने जाएंगे।
05:24 AM, 04-Jun-2024
Kannauj Election 2024 Result: वोटरों ने किसे चुना…आज तय करेगा पिटारा, इन 15 उम्मीदवारों के नसीब का होगा फैसला
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। ढाई महीने पहले 16 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद बारी अब नतीजों के ऐलान की है। चौथे चरण के तहत पिछले महीने 13 मई को यहां से किस्मत आजमाने वाले 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया था। अब पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह आठ बजे से बारी-बारी से सभी ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी। उसके बाद तय होगा कि इत्रनगरी की जनता ने किसी पसंद किया और किसे नकारा है।
[ad_2]
Source link