[ad_1]
धनीपुर मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था
– फोटो : संवाद
विस्तार
लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ व हाथरस संसदीय क्षेत्र की 4 जून को होने वाली धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल के अलावा बाहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एटा चुंगी से लेकर बौनेर तिराहा तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। मतगणना को लेकर धनीपुर मंडी की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे तो कई रास्तों को बदला जाएगा।
केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों, कार्मिक, मीडियाकर्मियों, प्रत्याशियों व एजेंट को आवागमन की छूट रहेगी। पासधारकों को मंडी तक पहुंचने के लिए लगे विभिन्न बैरियरों पर चेकिंग का घेरा पार करना होगा तब ही उन्हें मतगणना स्थल में अंदर जाने दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
बैरियर-व्यवस्था
1- एटा चुंगी चौराहे पर धनीपुर मंडी की ओर जाने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों, पुलिस – प्रशासनिक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त अन्य कोई वाहन धनीपुर मंडी की ओर नहीं जा सकेगा।
2- थाना गांधीपार्क से पहले एटा चुंगी की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से आगे मतगणना एजेंटों के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल मतगणना ड्यूटी कर्मियों, पुलिस- प्रशासनिक व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
3- यह बैरियर मंडी गेट से करीब 200 मीटर ओजोन सिटी कट, बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से मंडी की ओर मतगणना ऐंजेंटों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस बैरियर से मंडी की ओर केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों व ड्यूटी देने वाले कर्मियों व प्रत्याशियों के वाहन ही जा सकेंगे।
4- यह बैरियर ओजोन सिटी कट से जीटी रोड पर बौनेर की ओर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से केवल मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
5- यह बैरियर बौनेर तिराहा पर स्थापित किया गया है। इस बैरियर से सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडबेज बसें प्रतिबंधित रहेंगे। इस बैरियर से मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, प्रत्याशी व मतगणना एजेंटों के वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। इनके अतिरिक्त अन्य हल्के व दो पहिया वाहन को प्रवेश दिया जायेगा। परंतु यह वाहन ओजोन सिटी कट बैरियर से मंडी की ओर नही जा सकेंगे। ये सभी वाहन ओेजोन सिटी कट से रामघाट रोड की ओेर डायवर्ट किये जायेंगे।
[ad_2]
Source link