[ad_1]
धनबाद एसबीआई में ग्राहक ने किया हंगामा
धनबाद जिले के जगजीवन नगर एसबीआई शाखा में ग्राहक ने हंगामा कर दिया। मामला सरायढेला थाना क्षेत्र की है। हंगामे के बाद बैंक के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और बैंक का पक्ष जानने के बाद वापस लौट गई।
.
क्या है पूरा मामला
हंगामा करने वाला व्यक्ति बीसीसीएल का कर्मचारी है। उसका नाम सुनील मांझी है। उसने बताया कि उसने एसबीआई की जगजीवन नगर शाखा से लगभग दस लाख का लोन लिया था। जिसकी राशि पूरी तरह से चुकता कर चुका हूं। उस लोन को क्लोज करने को लेकर एसबीआई शाखा जगजीवन नगर कई दिनों से चक्कर काट रहा हूं। बैंक के अधिकारी मुझे छह-सात सप्ताह से दौड़ा रहे हैं। मेरा लोन क्लोज नहीं हो पा रहा है। मेरे परिवार में कई लोग बीमार है, इस वजह से बार-बार बैंक आना संभव नहीं है। उसने बैंक मैनेजर श्वेता सागर पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
क्या है बैंक का पक्ष
शाखा प्रबंधक श्वेता सागर ने बताया कि एसबीआई के रुल रेगुलेशन की वजह से लोन क्लोज नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब उनकी लोन क्लोज करने की पूरी कोशिश करूंगी। श्वेता सागर ने यह अभी बताया कि एसबीआई का रुल रेगुलेशन हमारे विभाग के ऊपर के अधिकारी तोड़ते हैं। ऐसे में काम करने में काफी कठिनाई हो रही है।
[ad_2]
Source link