[ad_1]
ग्वालियर में रिसोर्ट के लिए बैंक से एक करोड़ रुपए का लोन दिलाने के नाम पर रेस्त्रां संचालक से 3 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट संचालक के पहचान वाले एक व्यापारी ने कुछ बैंक में अपनी सेटिंग होने का झांसा देकर तीन लाख रुपए ले लिए और इ
.
घटना अप्रैल 2023 की है। पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक ने कई बार अपने रुपए मांगे पर युवक लौटा नहीं रहा है। दिसंबर 2023 में रेस्टोरेंट संचालक ने मामले की शिकायत कंपू थाना में की है, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
ग्वालियर एसपी को की गई शिकायत में महेंद्र पाल ने बताया कि वह 7-SPICE नाम से रेस्त्रां चलाता है। उसके यहां फालका बाजार का एक व्यवसायी श्याम बंसल का आना जाना था। जिस कारण उनसे अच्छे संबंध थे। महेंद्र की तुरारी के पास जमीन है। इस पर महेंद्र एक रिसोर्ट बनाना चाहता था। इसी दौरान श्याम ने बातचीत में कहा कि वह एक करोड़ रुपए का लोन 2 महीने में आसानी से करवा देगा। क्योंकि उसकी बैंकों में अच्छी जान पहचान है। बदले में कुछ कागजी कार्रवाई व बैंक में सेटिंग के नाम पर 3 लाख रुपए की मांग की। व्यवसायी की बातों में आकर महेंद्र ने अप्रैल-2023 में तीन लाख रुपए दे दिए। उसके बाद व्यवसायी ने न तो रिसोर्ट के लिए लोन कराया और न ही महेंद्र के 3 लाख रुपए वापस किए। महेंद्र ने बताया कि उसने एक दिसंबर 2023 को एक शिकायती आवेदन कंपू थाने में भी दिया था, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस आवेदन की कॉपी महेंद्र ने एसपी ऑफिस में दिए गए आवेदन के साथ लगाई है।
एक साल से परेशान हो रहा है रेस्टोरेंट संचालक
इस मामले में रेस्टोरेंच संचालक महेन्द्र पाल का कहना है कि जिस समय उन्होंने रुपए दिए थे मेरे दोस्त शहर के व्यापारी विजयानंद पुत्र कन्हैयालाल आनंद वहां पर मौजूद थे। व्यापारी अब मेरे रुपए नहीं लौटा रहे हैं। कंपू पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है, लेकिन पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए एसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link