[ad_1]
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रविवार सुबह हुए हादसे काे लेकर उत्तर रेलवे जांच में जुट गया है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा अंबाला मंडल प्रबंधक के दफ्तर में कल 4 जून को जांच की जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि अगर दुर्घट
.
नवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के सटीक विश्लेषण में यह जानकारी काफी मददगार साबित होगी तथा भविष्य में होने वाले मानवीय वेट करने की सुधारो के अवलोकन को भी एक अहम दिशा प्रदान करेगी।
बता दें कि,पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच रविवार सुबह 4 बजे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन पर कोयले से भरी गाड़ी खड़ी थी, जिसे रोपड़ भेजा जाना था। इसी ट्रैक पर पीछे से एक अन्य कोयले से भरी गाड़ी आई,जिसकी टक्कर पहले से खड़ी कोयले की मालगाड़ी के साथ पीछे से हुई। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया।
इसी बीच कोलकाता- जम्मू तवी स्पेशल समर एक्सप्रेस (04681) अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने के लिए निकली। जब यह ट्रेन न्यू सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान 2 माल गाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर लगने के बाद जब इंजन पलटा तो वह पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं।
[ad_2]
Source link