[ad_1]
दमोह जिले के पथरिया थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में दो साल से फरार 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई सुधीर बेगी ने बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 22 को बबलू पिता मेवाराम विश्वकर्मा 34 निवासी किन्द्राहो ने रिपोर्ट की थी।
.
15 अक्टूबर 22 की रात करीब 9.45 बजे उसके छोटे भाई गोकल विश्वकर्मा को बिजली सब स्टेशन के नजदीक पुलिया के पास किन्द्राहो के भन्नू लोधी, वीरेंद्र लोधी, सुन्दर लोधी, सोने सींग लोधी, राजेंद्र सींग लोधी, गुलाब सींग लोधी, शैलेंद्र लोधी व मनीष जैन ने फोर व्हीलर से रास्ता रोककर गोकल विश्वकर्मा को लोहे राडो से मारपीट की।
जिससे गोकल विश्वकर्मा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 341, 294, 506 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला का कायम कर विवेचना में लिया था। उस समय आरोपी वीरेंद्र लोधी, सुंदर लोधी, सोने सींग लोधी, राजेंद्र सींग लोधी, गुलाब सींग लोधी, शैलेंद्र लोधी एवं मनीष जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। हालांकि, आरोपी भन्नू उर्फ भान सींग लोधी घटना से फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पथरिया पुलिस ने आरोपी भन्नू उर्फ भान सींग लोधी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link