[ad_1]
लिस्बन: हम सबने हवा में प्लन को उड़ते देखा. कई लोगों के लिए यह काफी रोमांचक होता है. और अगर कोई एयर शो ही देख रहा हो तो वह सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाती है. लेकिन यह तब बुरे सपने जैसा साबित हो जाता है जब बीच हवा में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए. ऐसा ही कुछ रविवार को पुर्तगाल में हुआ है. दक्षिणी पुर्तगाल में एक एयर शो के दौरान दो छोटे प्लेन आपस में ही टकरा गए.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार 2 प्लेन के बीच हवा में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. पुर्तगाली वायुसेना ने एक बयान में कहा कि ‘वायु सेना को यह घोषणा करते हुए खेद है कि स्थानिय समय के अनुसार शाम 4:05 बजे बेजा एयर शो में, हवाई प्रदर्शन के दौरान दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए, इसमें छह विमान शामिल थे.’
Beja Air Show accident DEP pic.twitter.com/4WrRfoLCeO
— Don Expensive ✞ (@kar0____) June 2, 2024
[ad_2]
Source link