[ad_1]
गुना जिले की चार विधानसभाओं के लिए काउंटिंग मंगलवार को होगी। इनमे दो विधानसभा गुना-शिवपुरी लोकसभा और दो विधानसभा राजगढ़ लोकसभा की शामिल हैं। पीजी कॉलेज में चारों विधानसभाओं की काउंटिंग होगी। दोनों लोकसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्र राजगढ़ और शिवपुरी में
.
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुना की विधानसभा बमोरी, गुना एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजगढ़ की विधानसभा चांचौड़ा, राघौगढ़ की मतगणना के लिये तैनात किए गए गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में किया गया।
रेण्डमाईजेशन के दौरान संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत बमोरी एवं गुना के लिए लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक टी पालानीकुमार, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत खण्ड चांचौडा़ एवं राघौगढ के लिए गणना प्रेक्षक राम कुमार पोद्दार उपस्थित रहे। रेण्डमाईजेशन के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना दलों का निर्धारण हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई संपादित कराई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नीरजा सक्सेना ने प्रेक्षकगणों की सहमति से रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई सम्पन्न कराई। मतगणना दलों का फायनल रेण्डमाईजेशन मतगणना दिवस 4 जून को सुबह 5 बजे किया जायेगा। ईव्हीएम के माध्यम से गणना के लिए 112 गणना सुपरवाईजर एवं 116 गणना सहायक रिज़र्व सहित 228 कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे। इसी प्रकार मतगणना के लिए 120 माईक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्रवार इतने गणना चक्र होंगे
जिले की संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक गुना की विधानसभा क्षेत्र बमोरी एवं गुना तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक राजगढ़ की विधानसभा चांचौडा़ एवं राघौगढ़ की मतगणना का कार्य शासकीय पीजी कॉलेज गुना में 4 जून को सुबह 8 बजे से की जायेगी। स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोले जायेंगे। डाक मत पत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय क्रमश: शिवपुरी एवं राजगढ़ में होगी। चारों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 20-20 टेबिल लगाए जाएंगे। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुना की विधानसभा क्षेत्र बमोरी के 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र गुना के 268 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र राजगढ़ की विधानसभा क्षेत्र चांचौडा़ के 282 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 15 राउण्ड में किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र राघौगढ़ के 272 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा।
गुना में सिंधिया–यादवेंद्र में मुकाबला
गुना -शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वालीं गुना और बमोरी विधानसभा की काउंटिंग 14-14 राउंड में होगी। हर विधानसभा की काउंटिंग के लिए 20-20 टेबल लगाई गई हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र यादव के बीच में है। 7 मई को हुई वोटिंग में गुना विधानसभा में 70.70 प्रतिशत और बमोरी विधानसभा में 75.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
राजगढ़ में दिग्विजय–रोडमल में मुकाबला
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाली राघौगढ़ विधानसभा में 14 राउंड और चांचौड़ा विधानसभा में 15 राउंड में काउंटिंग होगी। दोनों विधानसभाओं के लिए 20 -20 टेबल लगाई गई हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर और कांग्रेस कैंडिडेट दिग्विजय सिंह के बीच है। 7 मई को हुई वोटिंग में राघौगढ़ में 76.69 और चांचौड़ा में 72.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चारों विधानसभाओं के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से की जायेगी। स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोले जायेंगे। डाक मत पत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय क्रमश: शिवपुरी एवं राजगढ़ में होगी। जिले के डाक मत पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजे जा चुके हैं। चारों विधानसभाओं के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर मतगणना की नियुक्ति की गई है।
[ad_2]
Source link