मिलिन्द कुमार
मतदान ड्यूटी के दौरान बीमार एक विद्युत कर्मचारी की मौत “परिजन ने सरकारी नौकरी और मुवावजे का किया मांग”
घोरावल सोनभद्र। जिले में लोकसभा चुनाव कराने के दौरान घोरावल कोतवाली क्षेत्र में हीटवेव से हुई मौत जनपद के विद्युत विभाग में टेक्नीशियन के तौर पे कार्यरत उमाशंकर की वाराणसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उमाशंकर की चुनावी ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र घोरावल में लगी थी। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
दरअसल मतदान कर्मी उमाशंकर शर्मा (39) पुत्र रामनयन शर्मा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज अंतर्गत ऊंचडीह 33/11 केवी सब स्टेशन पर टेक्नीशियन (टीजी 2) पद पर कार्यरत थे।लोकसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी घोरावल क्षेत्र में लगी थी। चुनाव ड्यूटी के दौरान घोरावल में शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। पुलिस ने उन्हें घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नही होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया था। परिजन उमाशंकर को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए। वहां पर भी उनकी हालत गंभीर होने के कारण रविवार सुबह परिजन उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह करीब आठ बजे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक उमाशंकर अपने पीछे भरा – पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। परिजनो ने बताया कि उनकी पांच वर्ष की एक पुत्री है। उनकी पत्नी गर्भवती है और उन्हें अगले कुछ दिनों में प्रसव होने वाला है। अचानक हुई इस मर्माहत घटना से उनकी गर्भवती पत्नी सदमे में हैं। उस अबोध के भविष्य का क्या होगा जिसमे अभी जन्म भी नही लिया, ये सोचकर परिजन आहत हैं।
बिजलीकर्मी की मौत पर एसडीओ घोरावल धर्मेंद्र सिंह, बिजली निगम के