[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. रविवार सुबह खबर आई कि रवीना के ड्राइवर ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला समेत 3 महिलाओं को कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद रवीना और महिलाओं के बीच विवाद हो गया. अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रवीना टंडन की कार ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है.
News18 को एक सोर्स ने बताया कि रवीना टंडन लड़ने के लिए नहीं बल्कि अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए कार से बाहर निकली थीं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रवीना नशे में थीं, लेकिन वह नशे में भी नहीं थीं. सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो गया है कि रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी है. फुटेज से यह भी साबित हुआ कि ड्राइवर ने महिलाओं के सामने से सिर्फ कार घुमाई है.
रवीना टंडन के घर के बाहर क्या कर रही थीं महिलाएं?
इससे पहले एक सोर्स ने News18 को बताया कि कुछ महिलाओं का समूह शनिवार रात करीब 9 बजे उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था. सोर्स ने कहा, ‘जिस तरह से इस मामले को चित्रित किया गया है वह बिल्कुल गलत है. इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साबित होता है कि शाम को महिलाओं का एक समूह रवीना टंडन के घर के बाहर आया था और उन्होंने ही ड्राइवर पर चिल्लाना और झगड़ा करना शुरू किया था. रवीना टंडन सिर्फ अपने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इन सबमें शामिल हुई थीं.’
[ad_2]
Source link