[ad_1]
बुद्धभूमि महाविहार मॉनेस्ट्री, गोल्डन बुद्ध प्रतिमा, चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में 2568वीं पवित्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में थाईलैंड से पधारे परम पूज्य भिक्षु संघ द्वारा भगवान बुद्ध के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उपस्थित बौद्घ अनुयाइयों को त्र
.
इस अवसर पर परम पुज्य फ्रा जंडी जिंद महास्थविर ने उपासक/उपासिकओ के लिए सामान्य जीवन-यापन पर धम्म देशना की। उन्होंने बताया कि उपासक किस प्रकार अपने दैनिक जीवन में सच्चा सुख प्राप्त कर सकता है। उन्होंने ‘वर्तमान में शांति, भविष्य में शांति’ विषयक देशना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “भिक्खु अविवाहित रहकर वर्तमान के क्षणों में शांति और आनंद का जीवन व्यतीत करते हैं, जिससे भविष्य में भी सच्चा सुख मिलता है। उपासक भी गृहस्थ जीवन बिताते हुए सद्धर्म का पालन करके सच्चा सुख पा सकते हैं। सबसे पहले, धन कमाने की इच्छा के वशीभूत होकर इतने काम में मत फंसो कि अपनी और अपने परिवार की वर्तमान की खुशियों से विमुख हो जाओ। प्रसन्नता सबसे महत्त्वपूर्ण है। समझदारी की एक दृष्टि डाल देना, किसी मुस्कराहट को स्वीकारना, प्रेमपूर्ण बात कर लेना, किसी के साथ सप्रेम भोजन कर लेना और सचेतनावस्था में रहना, ये सब बातें ऐसी हैं, जिनसे वर्तमान के क्षणों को सुखद बनाया जा सकता है।
नगर निगम भोपाल अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने थाईलैंड से पधारे भिक्षु संघ को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुज्य फ्रा सोमचाई, महास्थविर–थाईलैंड, पुज्य फ्रा सुप्पाविच, महास्थविर– थाईलैंड, पुज्य फ्रा रुंग्तिवा महाथेरों–थाईलैंड, पुज्य फ्रा थानाथिप– थाईलैंड, पुज्य नाथप्रन खाइके–महाथेरों थाईलैंड, पुज्य भदंत उत्तम, महाथेरों–नेपाल मौजूद रहे। भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने सभी को साधुवाद प्रदान किया।
भिक्षु संघ को 70 बौद्घ परिवारों ने सामूहिक भोजन दान किया। कार्यक्रम में पी सी शर्मा, पूर्व मंत्री,भंते राहुल पुत्र, भंते सुमेधपुत्र उपासिका नाथाप्रोन खाइकेट, थाईलैंड, उपासिका सोमपोरनरात अनुनिमु, थाईलैंड, उपासिक कनन्या, लाओस, वंदना मुलताइकर, चंद्रप्रकाश गोलाइत, रामप्रसाद सिलोरिया, रमेश मोरे, सुशिला गजभिए, शोभा लोखंडे, चंद्रभान वासनिक, धनंजय जामभूलकर, प्रकाश कड़वे, राहुल पाटिल, उमेश भिमटे, सुनीता शेजवाल, निर्मला डावकर, संजय गजभिए, रेखा मेश्राम, दुर्गा गाकवाड, अतुल गरेडे और सैकड़ों की तादात में बौद्ध अनुयायी उपस्थिति थे।
[ad_2]
Source link