[ad_1]
देश में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी एग्ज़िट पोल में एनडीए को साफ बहुमत दिखाया गया हैं। जिससे बीजेपी खेमे में उत्साह देखा जा रहा हैं। इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा का कहना है कि देश का माहौल स्पष्ट है।
.
देश की जनता ने पीएम मोदी का विश्वास किया हैं। विश्वास इसलिए किया है कि उनको विश्वास है कि मोदी जो कहते है, वो करते हैं। जो करते है, वहीं कहते हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि चाहे गरीब कल्याण की योजनाएं हो, विकास की योजनाएं हो। चाहे हमारी सीमाओं की सुरक्षा हो।
आतंकवाद औऱ नक्सलवाद से मुक्ति हो औऱ चाहे दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का गौरव हो। देश की जनता को पता है कि 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर तरफ विकास किया है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ पीएम मोदी चल रहे हैं।
विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप अनुमान लगा सकते है कि विपक्ष के पास कुछ भी नहीं है। उनका गठबंधन कैसा है, दिल्ली में आप और कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा-पंजाब में क्या हो गया। वहां अलग-अलग होकर लड़ रहे हैं। क्या स्थिति है यह।
इसलिए मैं कह सकता हूं कि विपक्ष पूरी तरह से हताश है, निराश है। कोई दम नहीं है इनमें। सीएम भजनलाल ने राजस्थान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2014 में भी बीजेपी ने 25 सीटें जीती थी। 2029 में भी 25 सीटें जीती थी और मैं कहना चाहता हूं कि 2024 में भी हम 25 सीटें जीतेंगे।
कांग्रेस ने हमेशा ऐसे काम किए, जिसमें जनता का हित नहीं था
सीएम भजनलाल शर्मा ने बिज़ली से जुड़े सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जिस तरह के काम किए है। उसमें जनता का कोई हित नहीं था। जब बिज़ली की दर साढ़े 3 रुपए के आसपास थी। तब उन्होंने सितम्बर 2023 में बिज़ली उधार ली।
आप देखिए वो प्रदेश कितने होशियार थे, कि उन्होंने उस उधार बिज़ली को लौटाने का समय मई, जून, जुलाई में रखा। जो बिज़ली के लिहाज़ से पूरे देश में पीक सीज़न होता हैं। राजस्थान के लिए तो इसलिए भी होता है कि यहां सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती हैं। जो एमओयू हुआ, उसके अनुसार हम प्रतिदिन 1.67 लाख यूनिट बिज़ली प्रतिदिन लौटा रहे हैं औऱ राजस्थान की जनता को बिज़ली देने का काम भी कर रहे हैं।
हमने थर्मल प्लांट चालू किए है औऱ हम बाहर से बिज़ली खरीदने का काम भी कर रहे हैं। हमने जनता से जो वादा किया है, निश्चित रूप से हम उसकी पूर्ति करने का काम कर रहे हैं। चाहे हमें महंगी बिज़ली मिल रही है। लेकिन राजस्थान की जनता को पूरी तरह से बिज़ली देने का काम कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link