[ad_1]
नूंह जिले के बांधोली गांव के सरपंच और उसके भाई सहित अन्य 27 लोगों द्वारा क्रेशर प्लांटों से जबरन अवैध वसूली और मारपीट करने का मामला सामने आया है। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई।
.
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद सरपंच परिवार सहित अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है।
क्रेशर प्लांट पर की मारपीट
मदीना गिरट उद्योग जखोपर के मालिक विरेंद्र भडाना ने पुन्हाना थाने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जखोपर ग्राम पंचायत में काफी क्रेशर प्लांट हैं। जो पिछले सात से आठ सालों से चलते आ रहे हैं। बांधोली गांव का सरपंच हकूमत और उसका भाई सतबीर अपने अन्य 25 लोगों के साथ क्रेशर प्लांटों पर आकर मुंशी और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर प्लांटों को बंद करा दिया और प्लांट शुरू करने पर मालिकों को मारने की धमकी दी।
नगदी छीनकर ले गए आरोपी
विरेंद्र ने बताया कि कुछ देर बाद यह लोग दोबारा प्लांट पर आ गए और मुंशी हकमुदीन और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर प्लांट पर बिक्री के 8 हजार रुपए छीनकर ले गए। साथ ही धमकी दी अगर प्लांट चलाया तो तुम्हे मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग हर प्लांट से रुपए मांगते हैं। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
पुन्हाना थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हकूमत सरपंच और उसके भाई सतबीर सहित 27 आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, मारपीट व धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link